में जंगली हाथियों ने 2 एकड़ में लगे गेहूं की फसल को रौंदा, ग्रामीणों में आक्रोश
बच्चों ने पेश किया आकर्षक नृत्य
इससे पहले सुंदर स्वागत गीत और बच्चों ने आकर्षक नृत्य पेश किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोगड़ा के ग्रामसभा अध्य्क्ष बिनोद तिर्की, सोगड़ा पल्ली के युवा अध्यक्ष शशि भूषण तिर्की, पंच प्रचारक देवनिस तिर्की, जुलमन तिर्की, प्रकाश तिर्की मौजूद रहे. मौके पर समाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई. ग्रामसभा अध्यक्ष ने गांव की कई समस्याओं को सामने रखने करने का आग्रह किया. मौके पर दिलीप तिर्की ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह सौभाग्यशाली समय आया है जब पूरा गांव मिलकर स्वर्गीय फादर लिवन्स की सतवर्षीय जुबली समारोह मना रहा है. साथ में मां मरियम की गोरोटो आशीष किया गया. दिलीप ने कहा कि मैं कई जगहों पर जाता हूँ तो वहाँ स्थापना और आशीष हो जाती, लेकिन फिर उसे रखरखाव और उस जगह पर सामूहिक प्रार्थना करना लोग भूल जाते हैं. लेकिन आप सभी ने इसे सालों भर साफ स्वछ और प्रार्थनामय बना के रखा है. ईश्वर का आशीष बच्चों और गांव पर बना रहे.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें– धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-fog-stopped-the-speed-of-trains-running-5-to-6-hours-late/">धनबाद:
कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, चल रही 5 से 6 घंटे लेट

Leave a Comment