Search

सिमडेगा : निलंबन मुक्त हुए विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का जोरदार स्वागत

Simdega :  परिसदन भवन में निलंबन मुक्त हुए कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया गया. कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने विधायक विक्सल कोंगाड़ी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को निलंबित करने के बाद जांच कराती है. दोषमुक्त होने की स्थिति में निलंबन मुक्त करती है. वहीं सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बुके नमन विक्सल कोंगाड़ी जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने विधायक को गले लगाकर पार्टी में स्वागत किया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-congratulations-to-the-national-president-for-making-a-balanced-team-pandey/">आदित्यपुर

: संतुलित टीम बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई – पांडेय
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/29rc_m_137_29072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

जिले में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती : भूषण बाड़ा

वहीं सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस के तीनों विधायकों को निलंबन मुक्त कर सराहनीय कदम उठाया है. तीनो विधायक के निलंबन मुक्त की घोषणा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित आलाकमान के सभी पदाधिकारी का यह घोषणा स्वागत योग्य है. अब हमारे विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. इससे संगठन और अधिक मजबूत होगा. इसे भी पढ़ें :सर्वाइकल">https://lagatar.in/cervical-cancer-free-vaccine-is-the-only-diagnosis-women-legislators-will-increase-the-pressure-on-the-government/">सर्वाइकल

कैंसर: फ्री टीका ही निदान, बोलीं महिला विधायक- सरकार पर बढ़ाएंगे दबाव
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/29rc_m_139_29072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने पार्टी कार्यकर्त्ता का आभार जताया और कहा कि निलंबन के समय कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के अलावे हर एक कार्यकर्ताओं का काफी सहयोग मिलता रहा. इसके लिए मैं आभारी हूं. मौके पर पीसीसी डेलीगेट मो शमी आलम, प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, जिला उपाध्यक्ष जॉनसन मिंज, शिशिर मिंज, अजित लकड़ा, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, रवेल लकड़ा, बिपिन पंकज मिंज, के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp