: बरसात में फ्यूज हो गई थी मानगो की कई स्ट्रीट लाइटें, कराई गई ठीक
alt="" width="300" height="225" />
5 हाथियों का झुंड है- ग्रामीण
हाथियों ने सुकरा डुंगडुंग, फिरू डुंगडुंग व बुधवा कोनगाडी के घरों को छतिग्रस्त कर दिया. जंगलों के बीच बसा आराहासा टोली में रात्रि में पहरा भी नहीं दिया जा सकता है. बता दें कि कि गांव के कुछ ही दूरी पर जंगल पड़ता है. बारिश के बीच गांव में पहरा देना भी खतरे से खाली नहीं है. मजबूरी में ग्रामीणों को घर पर दुबक कर रह जाना पड़ता है. बताया जा रहा है कि 5 हाथियों का एक झुंड गाँव के आसपास एक सप्ताह से डेरा जमाए हुए हैं, जिसमें दो हाथी गांव की ओर आकर घरों को निशाना बनाया. वहीं वन विभाग बानो के वनकर्मी मनीष डुंगडुंग और सुरेश टेटे गाँव जाकर नुकसान का आंकलन कर मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन अग्रसित कर दिया है. इसे भी पढ़ें-बाइक">https://lagatar.in/bike-thief-arrested-3-stolen-bikes-recovered/">बाइकचोर गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment