Search

सिमडेगा : गजराज का आतंक, तीन घरों को बनाया निशाना

Simdega : जिला के बानो प्रखण्ड में जंगली हाथियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. कब कहां किसका घर शिकार हो जाय पता नहीं रहता. बुधवार रात्रि प्रखण्ड के बेडाइरगी पंचायत के सुत्रीउली आराहासा में जंगली हाथियों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया. बारिश हो रही थी. लोग गहरी नींद में थे. तभी हाथियों के उत्पात से लोग जाग उठे और सहायता के लिये पड़ोसियों को आवाज दिया. हाथियों ने तीन घरों के दीवार तोड़े और छत भी उजाड़ दिया. घर में रखे आनाज खा गये. बाकी सामान बारिश के कारण बर्बाद हो गया. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-street-lights-of-mango-were-fused-in-the-rain-were-rectified/">जमशेदपुर

: बरसात में फ्यूज हो गई थी मानगो की कई स्ट्रीट लाइटें, कराई गई ठीक https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/hathi-2-1-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" />

5 हाथियों का झुंड है- ग्रामीण

हाथियों ने सुकरा डुंगडुंग, फिरू डुंगडुंग व बुधवा कोनगाडी के घरों को छतिग्रस्त कर दिया. जंगलों के बीच बसा आराहासा टोली में रात्रि में पहरा भी नहीं दिया जा सकता है. बता दें कि कि गांव के कुछ ही दूरी पर जंगल पड़ता है. बारिश के बीच गांव में पहरा देना भी खतरे से खाली नहीं है. मजबूरी में ग्रामीणों को घर पर दुबक कर रह जाना पड़ता है. बताया जा रहा है कि 5 हाथियों का एक झुंड गाँव के आसपास एक सप्ताह से डेरा जमाए हुए हैं, जिसमें दो हाथी गांव की ओर आकर घरों को निशाना बनाया. वहीं वन विभाग बानो के वनकर्मी मनीष डुंगडुंग और सुरेश टेटे गाँव जाकर नुकसान का आंकलन कर मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन अग्रसित कर दिया है. इसे भी पढ़ें-बाइक">https://lagatar.in/bike-thief-arrested-3-stolen-bikes-recovered/">बाइक

चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 बाइक बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp