Search

सिमडेगा : जंगली हाथियों का आतंक, प्रभावित परिवारों को मुखिया ने दिया राशन

Simdega : प्रखण्ड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात जंगली हाथियों ने समसेरा पंचायत के आलिंगुड़ भेलवा टोली निवासी जुगल भुईयां के घर को चारो तरफ से ध्वस्त कर दिया और खर में रखे धान, चावल एवं अन्य घरेलू सामान को भी खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर दिया. जुगल भुईयां की तबीयत बहुत दिनों से खराब है. काफी इलाज के बाद भी इनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है. इनके घर को जंगली हाथियों ने 8वीं बार क्षतिग्रस्त किया है. वन विभाग की तरफ से अभी तक टॉर्च या सोलर लाईट जैसे सकारात्मक पहल या मदद पीड़ित परिवार को नहीं दिया गया है. प्रखण्ड सह अंचल तरफ से भी कोई लाभ नहीं दिया गया है. मौके पर समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर पीड़ित परिवारों की समस्याओं से अवगत होकर चावल व अन्य खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया. पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए भी घर नहीं है. अगर प्रसाशन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, तो भारी बरसात में पीड़ित परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-alkadiha-police-caught-illegal-sand-laden-tractor-driver-arrested/">धनबाद:

अलकड़ीहा पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा, चालक गिरफ्तार

वन विभाग से समस्या को दूर करने की अपील

इसी तरह सोमवार की रात्रि को ही जंगली हाथी ने आलिंगुड़ निवासी फुलेश्वर लोहरा एवं महेश्वरी देवी, पाकरबहार निवासी बलराम माँझी के घरों को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर धान, चावल, गेंहू एवं अन्य खाद्यान्न को खा गया. साथ ही कई घरेलू सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. समसेरा मुखिया सह भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों से अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की, ताकि किसी के जान-माल का नुकसान ना हो. साथ ही सुरजन बड़ाईक ने वन विभाग से हाथी भगाव टीम बुलाकर प्रखण्डवासियों की समस्या को दूर करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-reached-rims-advice-to-doctors-come-to-duty-on-time/">रिम्स

पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता : डॉक्टरों को नसीहत- समय पर आएं ड्यूटी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp