Ranchi : सिमडेगा जिले में दो थानों के कार्यक्षेत्र का फिर से निर्धारण किया गया है. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने की तारीख से सिमडेगा थाना के सेवई व पिथरा पंचायत और मुफ्फसिल थाना के तामड़ा पंचायत के लिए दोबारा कार्यक्षेत्र का निर्धारण किया जाता है.
जानें कौन सा क्षेत्र अब किस थाना क्षेत्र में आयेंगे :
– सिमडेगा थाना क्षेत्र में आने वाले सेवई, सनसेवई, पिथरा, रिगड़ी, गुलडा, मेरामलोया, बड़कीछापर, जमुनाखैर, तुमडेगि और सेमरबेड़ा पंचायत अब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आयेंगे.
– मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आने वाले चिकसुरा, तमाड़ीह, तामड़ा, कामतारा, कोनसेरा और डाडगुर्दा पंचायत अब सिमडेगा थाना क्षेत्र में आयेंगे.