Search

सिमडेगा : हाथियों के झुंड के करीब पहुंच गये विधायक जी, बाल-बाल बचे

Simdega  :  बिरनिबेडा गांव में हाथी भगाने के दौरान 22 हाथियों के काफी करीब आ गये विधायक भूषण बाड़ा. बताया जा रहा है कि इलाके में हाथियों को भगाने के लिए दिनभर ग्रामीणों के बीच सामग्री बांटे और रात में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा हाथियों के घेरे में आने से बाल-बाल बचे. विधायक दिनभर आधा दर्जन गांव में पैदल ही घूम-घूमकर हाथी भगाने की सामग्री बांटने के बाद देर शाम तक खुद मशाल लेकर हाथियों को भगाते हुए नजर आए. इस दौरान विधायक भूषण बाड़ा बिरनीबेड़ा गांव में हाथियों के झुंड के करीब चले गये, बाद में किसी प्रकार उन्हें निकाला गया. इसी दौरान बिरनीबेड़ा गांव में लगभग 22 की संख्या में हाथियों का झुंड विधायक के बहुत करीब आ गये थे. किसी तरह विधायक वहां से निकलने में सफल रहे. हालांकि, इसके बाद भी विधायक का हौसला कम नहीं हुआ. वे हाथियों को खदेड़ने में डटे रहे और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते रहे. https://lagatar.in/lohardaga-both-irb-jawans-accused-of-raping-widow-arrested-will-be-sacked/">

style="color: #000000;">इसे भी पढ़ें–लोहरदगा : विधवा से दुष्कर्म के आरोपी आईआरबी के दोनों जवान गिरफ्तार, होंगे बर्खास्त
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/hathi-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

लापरवाह हो गए हैं वन विभाग के कर्मी- विधायक

हालांकि विधायक के इस प्रयास में वन विभाग का साथ नहीं मिला. जिसपर विधायक विभाग के प्रति काफी आक्रोश में दिखे. उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मी लापरवाह हो गए हैं. कुछ दिन पूर्व ही गांव से हाथियों को खदेड़ने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी विभाग के कर्मी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं. ऐसे लापरवाह कर्मियों के कारण ही जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है. विधायक ने कहा कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों की सरकार को जरूरत नहीं. वन कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं. बंगाल की टीम बुलाकर जल्द से जल्द हाथियों को भगाएं वर्ना बहुत जल्द आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि वे जनता की तकलीफों को ही दूर करने के लिए राजनीति में आये हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों ने छह घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गया है. इसे भी पढ़ें–बिहार">https://lagatar.in/bihar-accused-of-raping-a-minor-tied-to-a-tree-beaten-to-death/">बिहार

: नाबालिग से रेप के आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा, मौत https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/gssss-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />  

 हाथियों ने आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त

विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि हाथियों ने आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसमें दिब्यानी केरकेट्टा, जोसेफ बिलुंग, दिलीप बिलुंग, जेवियर बिलुंग, सिरिल बिलुंग, अशोक बिलुंग शामिल है. वहीं, लगभग डेढ़ दर्जन किसानों के खेतों में लगे फसल को भी बर्बाद कर दिया. विधायक ने जल्द से जल्द प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरण करने की मांग की है. विधायक के साथ हाथी भगाने के दौरान जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, उप प्रमुख सिल्बेस्टर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि सह जिला प्रभारी तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि नीरोज बड़ा, पाकरटांड़ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, शशि गुड़िया, विजय स्वराज डुंगडुंग, मुखिया निराली रेखा बरवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. इसे भी पढ़ें–कचरा">https://lagatar.in/theft-of-diesel-from-a-vehicle-carrying-garbage-video-viral-ward-councilor-said-municipal-corporation-should-take-action/">कचरा

ढोने वाले वाहन से डीजल की चोरी, वीडियो वायरल, वार्ड पार्षद ने कहा- कार्रवाई करे नगर निगम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp