ने रो-रोकर कहा खतरे में हैं हिंदू! वीडियो वायरल
खेलने के दौरान लापता हुआ था बच्चा
जानकारी के मुताबिक बीते 13 फरवरी को खेलने के दौरान लापता हो गया था. जिसकी सूचना सदर थाने को दी गई थी. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. इसी दौरान तिर्रा भंडारटोली के पास कुछ कुत्ते बालू में दबे मासूम के शव को निकल कर नोंच रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गई. लोगों ने कुत्तों को भगाकर शव को देखा. जिसके बाद बच्चे की पहचान हुई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-meeting-ceremony-of-alumni-held-at-gautam-buddha-teacher-training-college/">हजारीबाग: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्व छात्रों का हुआ मिलन समारोह [wpse_comments_template]

Leave a Comment