देवी यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश होने के कारण लगाई गयी थी रोक इसे भी पढ़ें - मौसम">https://lagatar.in/meteorological-department-issued-red-alert-in-jharkhand-warning-of-heavy-rain-in-many-states/">मौसम
विभाग ने झारखंड में जारी किया रेड अलर्ट, कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
जंगल ले जाकर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक कोबांग बिरहोर टोली निवासी निर्मल किडो अपने बस्ती के बच्चे को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव जंगल में छिपा दिया. ग्रामीण जब बच्चे की खोजबीन शुरू किए तब पता चला बच्चा निर्मल के साथ जंगल की तरफ गया था. ग्रामीण निर्मल को पकड़कर पूछताछ कर जंगल ले गए और बच्चे के शव को बरामद किया. इसके बाद ग्रामीण आरोपी निर्मल की जमकर पिटाई कर दी. इसे भी पढ़ें - Dolo-650">https://lagatar.in/there-is-no-fir-registered-on-dolo-650-the-companys-clarification-on-the-allegation-of-giving-gifts-of-1000-crores-to-doctors/">Dolo-650पर कोई FIR दर्ज नहीं है, डॉक्टरों को 1000 करोड़ के गिफ्ट देने के आरोप पर कंपनी की सफाई [wpse_comments_template]