Search

सिमडेगा : तीन दिवसीय भव्य कांवड़ यात्रा संपन्न, चारों तरफ हर हर महादेव की गूंज

Simdega :  सिमडेगा कांवरिया सेवा संघ ने विकास वेदव्यास त्रिवेणी संगम से सरना मंदिर सिमडेगा तक भव्य कावर यात्रा का आयोजन किया. कांवड़ यात्रा 19 अगस्त से शुरू हुई जो 21 अगस्त को पूरी हुई. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसकी व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसे लेकर पूरा सिमड़ेगा जश्न मना रहा था. कांवरिया की सेवा में शिवभक्त लगे हुए थे. इसमें व्यवसायियों के साथ साथ संवेदक संघ के लोगों ने भी अहम योगदान दिया. कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. इस मौके पर साक्षात भगवान शिव का तांडव नृत्य प्रस्तुत किये गये. नृत्य मंडली ने बेहतरीन तरीके से तांडव नृत्य को प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें :बिहारः">https://lagatar.in/bihar-47-died-due-to-spurious-liquor-main-accused-arrested-from-nepal-border/">बिहारः

जहरीली शराब से 47 की मौत मामला, नेपाल सीमा से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/21rc_m_107_21082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp