झारखंड के रसोईयों का अब राजभवन के सामने शुरू हुआ धरना
नशापान से रहें दूर-अशोक इंदवार
आदिवासी लोहरा समाज के प्रखंड सचिव अशोक इंदवार ने कहा कि नशापान से दूर होकर अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है. समाज के लोग जागरुक बने, जिम्मेदार बने और अपने हक अधिकार के लिए संगठित हों. मौके पर भिखानंद कैथर, वीरनी देवी, नीरा देवी, विमला देवी, संगीता केरकेट्टा, विश्वनाथ केरकेट्टा, सावना लोहरा, आरती कुमारी, दिलीप लोहरा, प्रियंका तिर्की, संगीता कुमारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में सामाज के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-bjp-leaders-held-a-meeting-regarding-the-tricolor-campaign-at-every-house-in-shikaripada/">दुमका: शिकारीपाड़ा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा नेताओं ने की बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment