Search

सिमडेगा : आदिवासी लोहरा समाज पंचायत समिति की बैठक, संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा

Simdega : आदिवासी लोहरा समाज पंचायत समिति की बैठक कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर तिर्की के अध्यक्षता में हुई. टूटीकेल ग्राम में लोहरा समाज पंचायत समिति का गठन करते हुए राजेश लोहरा को अध्यक्ष फेलिक्स लोहरा को सचिव एवं घूरन लोहरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए मुनेश्वर तिर्की ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठन बनाना बहुत ही जरूरी है. आज के समय में संगठित होकर ही सामाज एवं गाँव घर का विकास किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jharkhands-cooks-now-started-protest-in-front-of-raj-bhavan/">रांची:

 झारखंड के रसोईयों का अब राजभवन के सामने शुरू हुआ धरना 

नशापान से रहें दूर-अशोक इंदवार

आदिवासी लोहरा समाज के प्रखंड सचिव अशोक इंदवार ने कहा कि नशापान से दूर होकर अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है. समाज के लोग जागरुक बने, जिम्मेदार बने और अपने हक अधिकार के लिए संगठित हों. मौके पर भिखानंद कैथर, वीरनी देवी, नीरा देवी, विमला देवी, संगीता केरकेट्टा, विश्वनाथ केरकेट्टा, सावना लोहरा, आरती कुमारी, दिलीप लोहरा, प्रियंका तिर्की, संगीता कुमारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में सामाज के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-bjp-leaders-held-a-meeting-regarding-the-tricolor-campaign-at-every-house-in-shikaripada/">दुमका

: शिकारीपाड़ा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा नेताओं ने की बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp