Search

सिमडेगा : शहीद वीर जॉन ब्रिटो किड़ो के शहादत दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

Simdega: श्रीलंका में शांति युद्ध के दौरान शहीद हुए सिमडेगा के वीर जॉन ब्रिटो किड़ो के 34वें शहादत दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन वेटरस इंडिया जिला इकाई, सिमडेगा ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह, विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा, जिला परिषद सदस्यों ने पींडाटांगर स्थित बने जॉन ब्रिटो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर वक्तों ने वीर शहीद जॉन ब्रिटो किंडो के अदम्य साहस और वीरता से भरा जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला परिषद सदस्य शांति बाला, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी सदर सिमडेगा प्रताप मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार भगत, शहीद जॉन ब्रिटो के पिता एवं बहन सहित स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :हाइकोर्ट">https://lagatar.in/government-gave-information-in-the-high-court-action-taken-against-the-enforcement-team-of-ranchi-municipal-corporation/">हाइकोर्ट

में सरकार ने दी जानकारी- रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम पर की गई कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp