Simdega : जिला के बानो थाना क्षेत्र के हुरपी के समीप शाम में दो बाइकसवारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में बलराम सिंह उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गये. बलराम सिंह और फ्रांसिस कंडुलना बाइक से हाटींगहोड़े से अपने घर साहूबेड़ा जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा मनोहरपुर से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी. हादसे में बलराम सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि फ्रांसिस कंडुंलना सहित दूसरे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया है, उसका इलाज चल रहा है. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें– दिल्ली">https://lagatar.in/tragic-incident-in-delhi-girl-dragged-4-km-by-car-5-accused-in-custody-read-full-details/">दिल्ली
में दर्दनाक घटना, लड़की को कार से 4 KM घसीटा, 5 आरोपी हिरासत में, पढ़ें पूरी डिटेल [wpse_comments_template]
सिमडेगा : नये साल के पहले दिन दो बाइकों में भिड़ंत, एक की मौत, 3 जख्मी

Leave a Comment