Search

सिमडेगा : नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

Simdega : जिले के सिमडेगा थाना क्षेत्र स्थित कोतरी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी है. मरने वाले की पहचान आर्यन टोप्पो, 9 वर्षीय और रोहन नायक, 8 वर्षीय के रूप में हुई हैं. दोनों बच्चे नदी में नहाने गये हुए थे. गहरे पानी में जाने के दौरान दोनों डूब गये और मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-inauguration-of-aadhaar-service-center-in-panchayat-bhawan-villagers-will-get-benefit/">कोडरमा

: पंचायत भवन में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया 

दोनों बच्चों को स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाल और अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें - रुपये">https://lagatar.in/record-fall-in-rupee-slips-below-82-against-dollar-for-the-first-time/">रुपये

में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 82 के नीचे फिसला

स्थानीय लोगों ने दोनों को नदी से निकाला

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बच्चे नदी में नहाने आये थे. नहाने के क्रम में उन्हें गहराई का पता नहीं चला. वो नहाते- नहाते गहरे पानी में चले गये. जहां वो डूबने लगे. बच्चों ने मदद की गुहार लगायी. नदी के आस-पास मौजूद  लोगों ने बच्चों के बचाने के लिए नदी में कूदा. लोगों ने बच्चों को नदी से निकाला और अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ दो बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/cricket-will-rise-in-ranchi-team-india-and-south-africa-players-arriving-today/">रांची

में चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, आज पहुंच रहे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp