Simdega : सिमडेगा पुलिस ने मवेशी लदे दो पिकअप वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों वाहनों पर कुल 19 मवेशी ठूंस कर लादे गए थे. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर दो पिकअप वाहनों पर पशुओं को लोड कर बनडेगा से कुरडेग, कुल्लूकेरा-बानाबीरा होते हुए गुमला ले जा रहे हैं. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमडेगा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कुल्लूकेरा चौक के पास उक्त दोनों पीकअप वाहनों को रोका.
पुलिस को देख चालक वाहन को और तेज गति से भगाने लगे. टीम पीछा किया, जिसे देखकर तस्कर वाहनों को रोककर भागने लगे. उनमें से एक व्यक्ति को पीछा कर पकड़ा गया, अन्य 4-5 लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. तलाशी लेने पर एक वाहन से 8 व दूसरे से 11 कुल 19 मवेशी बरामद किये गये. पुलिस ने मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर ओडिशा के सुन्दरगढ़ निवासी वाहन चालक सिपतेन राजा को शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment