Simdega : जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत रैसिया पंचायत में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गयी. व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. कोलेबिरा थाना ने यूडी केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है. कोलेबिरा व्यक्ति का नाम और उसके परिजनों के बारे में पता लगा रही है. पुलिस मुखिया और जनप्रतिनिधि से उक्त व्यक्ति के बारे में पता लगा रही है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. (पढ़ें, गृह मंत्रालय ने नशीले पदार्थों के नियंत्रण को लेकर डीसी को लिखा पत्र)
अस्पताल पहुंचते ही व्यक्ति ने तोड़ दिया दम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रैसिया गांव में अज्ञात व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा था. अचानक वो नीचे गिर गया. जिससे उसको चोट लगी. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : SC में बोली गुजरात सरकार- तीस्ता को मिला था पैसा, एक पार्टी के नेता के साथ हुई थी मीटिंग