Simdega : जिले के बानो थाना क्षेत्र स्थित रामजोल में जंगली हाथी ने वृद्धा को पटक पटक कर मार डाला. वृद्ध महिला की पहचान सामी मड़की के रुप में हुई है. घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बानो थाना और वन विभाग को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और बानो थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : कुएं में कूद जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा : गडकरी
वन विभाग ने परिजनों को दिये 10,000 रुपये
बानो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टंम के लिए भेजा. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 10,000 रुपये दिये. वहीं जिप सदस्य बिरजो कांडुलना भी परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी.
इसे भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड: राज्यपाल ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब
[wpse_comments_template]