Search

सिमडेगा: ट्रैक्टर से गिर कर युवक की मौत

Simdega: ट्रैक्टर से गिर कर एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन छोड़क भाग गया. घटना कुरडेग थाना क्षेत्र के चडरीमुंडा सल्याटोली गांव के समीप की है. मृतक की पहचान केरसई गुटबहार निवासी बिराज बरवा के रूप में हुई है. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक जयंत बरवा अपने चचेरे भाई बिराज बरवा के साथ ट्रैक्टर लेकर डूमरडीह मटासी जा रहा था. बताया कि जाने के क्रम में चडरीमुंडा सल्याटोली के पास चालक के बगल में बैठा बिराज गाड़ी से गिर गया. इससे ट्रॉली का चक्का उस पर चढ़ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चालक मृतक के शव को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. जल्द ही पुलिस पहूंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने जयंत को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp