Search

सिमडेगा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Simdega: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी स्थित एनएच 143 में हुई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मतरामेटा गांव निवासी रियाजुददीन के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने मित्र अनवर के साथ बाइक से ठेठईटांगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनवर घायल हो गया. इस बीच दूसरा अपनी बाइक लेकर भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंचे. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-historic-decision-presidents-actions-are-subject-to-judicial-review-deadline-set-for-decision-on-bills/">सुप्रीम

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp