Search

सिमडेगा जिप अध्यक्षा ने किया निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

Bano (Simdega): बानो प्रखंड के गैनमेर पंचायत के चांदसाय गांव में जिला परिषद मद से बन रहे उपस्वाथ्य केंद्र का जिला परिषद अध्यक्षा रोज प्रतिमा सोरेंग ने किया. उनके साथ बानो के जिला परिषद सदस्य बिरजो कन्डुलना भी थे. इस मौके पर सहायक अभियंता नितेश कुमार, संवेदक जगेश्वर नाग के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में जिप अध्यक्षा ने संवेदक को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्य को समय से पूरा करें ताकि यहां की जनता को इसका लाभ मिल सके. ग्रामीणों ने उसी स्थान पर जलमीनार की समस्या को लेकर भी जिप अध्यक्ष से शिकायत की. इसपर जिप अध्यक्षा ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि उनकी समस्या पेयजल विभाग कर पहुंचाकर समाधान जल्द कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-uproar-in-the-monthly-meeting-of-block-panchayat-samiti-in-nirsa-je-thrown-out/">धनबाद

: निरसा में  प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक में हंगामा, जेई को बाहर निकाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp