Simdega: देश के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में सिमडेगा की रेशमा लकड़ा को अवसर मिला है. तूलिका कुमारी के बाद यह दूसरा मौका है जब सिमडेगा से किसी को इस शो में जाने का अवसर मिला है. इस खबर के आते ही जिलेवासियों में खुशी का माहौल है. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/cricket-players-of-india-and-south-africa-arrived-in-ranchi-the-second-one-day-match-will-be-held-on-october-9/">रांची
पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी, 9 अक्टूबर को होगा दूसरा वनडे मैच एक लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद रेशमा को इस शो में एक प्रतिभागी के रूप में जाने का अवसर मिला है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में रेशमा लकड़ा प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लेंगी. केबीसी में चुने जाने पर विधायक भूषण बाड़ा और विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह सहित कई लोगों ने रेशमा को शुभकामना दी है. अब हर किसी को इस शो का इंतजार है. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-inspected-evm-warehouse-at-morhabadi/">रांची
डीसी ने मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]
KBC में सिमडेगा की रेशमा को मिला अवसर

Leave a Comment