Search

सिमेडगा मॉब लीचिंग मामला : CID करेगी पूरे मामले की जांच

Ranchi : सिमडेगा जिले के  कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा बाजार के पास संजू प्रधान की पीटकर हत्या करने के बाद जला दिया गया था. इस पूरे मामले की जांच सीआईडी करेगी. सिमडेगा के कोलेबिरा थाने में दर्ज संजू प्रधान हत्याकांड मामले को टेकओवर कर लिया है. इसे भी पढ़ें - समाजवादी">https://lagatar.in/allegations-of-samajwadi-party-bjps-conspiracy-to-attack-owaisi-motive-of-polarization-of-votes/">समाजवादी

पार्टी का आरोप, ओवैसी पर हमला भाजपा की साजिश, वोटों का ध्रुवीकरण मकसद

 क्या है मामला

बता दें कि यह मामला बीते चार जनवरी का है. सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा बाजार के पास मैदान में पंचायत लगी थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संजू प्रधान वन क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी करता है. जंगल से लकड़ी काटने के आरोप में खूंटकटी के नियम के तहत संजू को मौत की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद पत्थरों से प्रहार कर संजू की हत्या कर दी गई थी. और घटनास्थल पर ही उसे आग के हवाले कर दिया. संजू प्रधान घटनास्थल से महज 100 मीटर दूर बेसराजारा में ही घर बनाकर रह रहा था. वह मूलरूप से बंबलकेरा पंचायत के छपरीडीपा का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें - जम्मू">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-journalist-fahad-shah-arrested-accused-of-posting-in-support-of-terrorists/">जम्मू

– कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp