Search

धनबाद से रांची जा रही मां कमला बस ने ऑटो को मारी टक्कर

Mahuda : धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग में चरकीटांड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान मां कमला नामक बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में में ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए. महुदा पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए घायल सभी  लोगों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस बस को महुदा थाना ले गई. बस के कंडक्टर ने बताया कि बाईं तरफ से बोलेरो चल रहा था. इसी बीच ऑटो भी ओवरटेक करने लगा. ऑटो अचानक बस के आगे आ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-raid-in-tilatand-of-kataras-illegal-liquor-seized/">धनबाद

:  कतरास के तिलाटांड़ में छापेमारी, अवैध शराब जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp