Suncheon : कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी. पीवी सिंधु और के. श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा है. स्विस ओपन का खिताब जीतकर यहां पहुंची तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु को कड़ी चुनौती मिली. चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग ने उसे 48 मिनट में 21-14, 21-17 से हारा दिया. सियोंग के खिलाफ सिंधु की यह लगातार चौथी हार है. दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बनायी.सिंधु ने दो ताकतवर रिटर्न के साथ स्कोर 4-7 किया, लेकिन सियोंग ने दो शानदार रिटर्न लगाकर और बेसलाइन के करीब एक रिटर्न के साथ ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली. फिर गैम 21-14 के अंतर से जीत ली. इसे भी पढ़ें-
इमरान">https://lagatar.in/imran-khans-three-conditions-no-arrest-on-leaving-office-case-should-not-be-registered-shahbaz-should-not-become-pm/">इमरान खान की तीन शर्तें- पद छोड़ने पर गिरफ्तारी न हो, केस दर्ज न हो, शहबाज न बनें पीएम दूसरे गेम में सिंधु की शुरूआत अच्छी रही. उसने 3-0 की बढ़ता बनायी.लेकिन सियोंग ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 5-3 कर दिया. एक समय दोनों खिलाड़ी 9-9 के स्कोर पर बराबर थी, लेकिन सिंधु के नेट पर शॉट मारने से ब्रेक तक सियोंग ने 11-9 की बढ़त बना ली. कड़े मुकाबले के बीच सियोंग पहले 14-12 और फिर 16-14 से आगे थी. सिंधु ने इसके बाद कई गलतियां की और कोरियाई खिलाड़ी को 18-14 की बढ़त बनाने का मौका दे दिया. सियोंग ने शानदार स्मैश के साथ 21-17 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम कर लिया. इसे भी पढ़ें-
किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-mahagauri-worshiped-on-the-eighth-day-at-giri-rajeshwari-temple/">किरीबुरु : गिरी राजेश्वरी मंदिर में आठवें दिन महागौरी की हुई पूजा-अर्चना
सेमीफाइनल में हारे श्रीकांत
उधर विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत एक बार फिर सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे. उन्हें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी ने 50 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में 19-21, 16-21 से हराया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment