Search

सिंदरी : हर्ल में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को देनी होगी नौकरी : झामुमो

Sindri : हर्ल में भी अन्य राज्यों की तर्ज पर 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मुद्दे पर झामुमो ने कंपनी के मुख्य द्वार के समीप अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शुक्रवार 28 जनवरी को झाकोमयू हर्ल के अध्यक्ष रामू मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ‘स्थानीय को रोजगार देना होगा, बाहरी मजदूरों को मार भगाओ’ जैसे नारे लगाए,    नेतृत्वकर्ता रामू मंडल ने कहा कि यहां के विस्थापित, 40, 50 वर्षों से यहां निवास कर रहे लोगों सहित 75 प्रतिशत स्थानीय को 1948 कंपनी अधिनियम एवं सीएसआर के तहत रोजगार देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया गया है, फिर भी यहां कार्यरत स्थानीय और बाहरी मजदूरों की सूची जारी नहीं की जा रही है. प्रबंधन ने हमारी मांगें नहीं मानी तो तीन दिन बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

    मामला मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं : जीजीएम 

हर्ल के जीजीएम कामेश्वर झा ने कहा कि सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को काम पर रखने सहित अन्य नियमों का पालन करने को हम बाध्य होंगे. इस मामले में कंपनी अपनी इच्छा से कुछ भी नहीं कर सकती. हर्ल द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अनुसार वाटर सप्लाई, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी जैसे कार्यों में ज्यादातर स्थानीय लोगों को ही रखा गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-stopped-outsourcing-work-in-kuzama-of-jharia/">धनबाद

:  झरिया के कुजामा में लोगों ने आउट सोर्सिंग का काम रोका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp