Sindri : बलियापुर थाना के मुख्य द्वार के समीप झरिया-बलियापुर सड़क के किनारे जब्त वाहनों की लंबी कतार लग गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. इतनी बड़ी कतार की वजह से कोई दुर्घटना भी हो सकता है. हालांकि बलियापुर थाना परिसर का क्षेत्र काफी बड़ा है. बावजूद जब्त कोयला, वाहन आदि सामान से पूरा थाना परिसर भर चुका है. स्थिति यह है कि वाहनों को अब थाना के मुख्य द्वार के समीप सड़क किनारे लगा दिया गया है, जिससे सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. वाहनों की लंबी कतार से आमने-सामने की क्रॉसिंग के दौरान पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में बलियापुर थानेदार श्वेता कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि समस्या से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-city-sp-r-ramkumar-reached-balliapur-in-the-style-of-singham/">सिंदरी
: सिंघम के अंदाज में बलियापुर पहुंचे सिटी एसपी आर रामकुमार [wpse_comments_template]
सिंदरी : बलियापुर थाना के समीप सड़क किनारे जब्त वाहनों की लगी कतार

Leave a Comment