Search

सिंदरी: दस वर्षीय बालक ने पीठ में कील चुभो कर 30 फुट की ऊंचाई पर काटा चक्कर

Sindri : धनबाद कोयलांचल में भोक्ता पर्व या चरक पूजा शुरू हो चुका है. ऐसे अवसर पर भक्त तरह तरह के करतब दिखाते हैं. अपने शरीर के किसी भी हिस्से में कील चुभो कर ऊंचाई पर हवा में चक्कर काटने जैसे करतब देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. बलियापुर के सावलापुर, परसबनिया, रघुनाथपुर, सिंदूरपुर, धोखरा आदि शिव मंदिरों में गुरुवार 14 अप्रैल को भक्तों ने विधिवत चरक पूजा की. परंतु सिंदूरपुर गांव में चरक पूजा के अवसर पर दस वर्ष के बालक ने जो कारनामा दिखाया, उसे देख तो सभी के होश उड़ गए. लोगों ने इसे भक्ति की शक्ति बताया. चालघोवा गांव के बालक नैतिक रजवाड़ ने अपनी पीठ पर लोहे की कील चुभोकर खूटे के सहारे जमीन से 30 फुट की ऊंचाई पर चक्कर काटा. इसके अलावा विभिन्न गांवों में भी भक्त जन नाचते गाते और बारी बारी से शरीर के विभिन्न अंगों में लोहे की कील चुभोकर जमीन से 30 फुट ऊपर लकड़ी के खूटे के सहारे घूमते नजर आए. [caption id="attachment_290053" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/bhokta-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> करतब दिखानेवाला दस वर्षीय बालक[/caption] परसबनिया में थाना प्रभारी श्वेता कुमारी व मोतीलाल रवानी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सांवलापुर में मुख्य अतिथि विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, रविश्वर मरांडी, पशुपति महतो आदि मौजूद थे. कुसमाटांड़ में प्रेमानंद महतो, बुधदेव महतो, सुनील महतो, राहुल महतो, शक्ति महतो, मुरली महतो, मधुसूदन मोदक, राजेश महतो, तूफान महतो, तुलसी महतो सचिन, राजकुमार, अजीत, कार्तिक आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pds-rice-smuggling-accused-vijay-garg-arrested/">धनबाद

: पीडीएस चावल तस्करी का आरोपी विजय गर्ग गिरफ्तार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp