Search

सिंदरी :  बेलगड़िया निवासी एथलेटिक्स करिश्मा को सरकार से आस

Sindri : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत विस्थापित परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेलगड़िया टाउनशिप निवासी रोहित प्रसाद की पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा 16 वर्षीय एथलेटिक्स करिश्मा प्रसाद को आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पर्याप्त संसाधन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने में काफी दिक्कत हो रही है. पिता आउटसोर्सिंग में छोटे-मोटे काम करते हैं. उसने सरकार से मदद मांगी है.

    कई ट्रॉफी सहित मेडल कर चुकी है हासिल

2017 से एथलेटिक्स जगत में कदम रखने वाली करिश्मा का मेन इवेंट 1 सौ से 2 सौ मीटर की दौड़ है. उसने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर एथलेटिक्स क्षेत्र में कई ट्रॉफियों के साथ 50 से अधिक मेडल हासिल किया है. उसने दिसंबर 2020 में असम, गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बाधा दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया था.

   रोशन करना चाहती है, राज्य व देश का नाम

करिश्मा का कहना है कि, कोच एमडी सरफराज खान फीस भी नहीं लेते हैं और काफी मदद भी करते हैं. लेकिन अन्य राज्यों की तरह यहां की सरकार से सुविधा नहीं मिल रही है. सरकार सुविधा दे तो अच्छी तरह से अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगी. एथलेटिक क्षेत्र में अपने राज्य सहित देश का नाम रोशन करना चाहती हूं. करिश्मा को सुविधा मुहैया कराने के सवाल पर जिला खेल पदाधिकारी संतोष यादव ने दूरभाष पर बताया कि स्कॉलरशिप सहित कैटेगरी और परफॉर्मेंस के आधार पर जो भी सुविधाएं है, वह उपलब्ध कराई जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jhamadas-dependents-demand-appointment-of-deputy-commissioner-submitted-memorandum/">धनबाद

: झमाडा के आश्रितों ने उपायुक्त से की नियुक्ति की मांग, सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp