Search

सिंदरी: बलियापुर सीओ ने बालू लदा हाइवा एवं कोयला लदा ट्रक पकड़ा

Sindri : बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने सोमवार 21 मार्च की अहले सुबह छापामारी कर बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ से बालू लदा हाइवा (संख्या जेएच 10 एपी 7173) एवं कोयला लदा ट्रक (संख्या जेएच 02 बीडी 2823) जब्त कर ड्राइवर, खलासी को गिरफ्तार कर लिया. सभी वाहनों और गिरफ्तार ड्राइवर, खलासी को बलियापुर थाना के सुपुर्द कर दिया गया. पूछे जाने पर बलियापुर सीओ ने वरीय पदाधिकारियों का हवाला देते हुए से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि सीओ द्वारा एक बालू लदा हाइवा एवं एक कोयला लदा ट्रक ड्राइवर, खलासी सहित थाना को सुपुर्द किया गया है. सीओ की लिखित शिकायत पर वाहन मालिक सहित ड्राइवर, खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-dc-raids-illegal-coal-depot-of-govindpur/">धनबाद:

गोविंदपुर के अवैध कोयला डिपो में डीसी ने की छापेमारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp