Search

सिंदरी : कांड्रा में दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमि पूजन

Sindri : वार्ड नं 53 के कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार 11 अप्रैल को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया. तत्पश्चात भक्त जनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर का जीर्णोद्धार 7 लाख 65 हजार की लागत से किया जाएगा. मुख्य अतिथि विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि वह यहां दुर्गा मां का सेवक बनकर आए हैं. मां की पूजा अर्चना में शामिल होने का मौका मिला है, यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि झारखंड की कानून व्यवस्था गिरती जा रही है. इसके विरोध में कई बार आवाज उठाई, मगर सरकार पर कोई असर नहीं हुआ. पार्टी स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे. मौके पर संजू महतो, सुशील दुबे, अजीत गिरी, संजीव महतो, हेमराज महतो, राजू महतो, आनंद गोराई, प्रेम महतो, सपन बनर्जी, श्याम पदों महतो, सांसद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, विजय सिंह, अभिषेक बाजपेई, राजेश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर, अल्पना मुखर्जी, उचित महतो, चुमकी देवी, सावित्री पांडे, रूपा सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp