Search

सिंदरी : कोयला चोरी में गिरफ्तार बिट्टू सिंह एवं उत्तम मिश्रा को भेजा गया जेल

Sindri : वायरल वीडियो में थाना प्रभारी पर पैसे लेने का आरोप लगाने वाले बिट्टू सिंह व उत्तम मिश्रा को मंगलवार 1 फरवरी को कोयला चोरी के मामले में जेल भेज दिया गया है. इससे एक दिन पूर्व सोमवार 31 जनवरी को इन दोनों के अलावा विमल मंडल के नाम पर सिंदरी थाना में कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया था. इसी दिन गोशाला ओपी के नुतुनडीह बस्ती स्थित बिट्टू सिंह के आवास से उसे और उत्तम मिश्रा को सिंदरी पुलिस ने गोशाला ओपी के सहयोग से गिरफ्तार किया था. [caption id="attachment_233476" align="aligncenter" width="247"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/uuuu-1-247x300.jpeg"

alt="" width="247" height="300" /> उत्तम मिश्रा[/caption] सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि 1 दिन पूर्व डोमगढ़ के गांधीनगर स्थित झाड़ियों से छापेमारी कर कोयला जब्त किया गया था. इस मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें :  बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lakhs-stolen-from-farmers-closed-house/">बोकारो

: किसान के बंद आवास से लाखों की चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp