सिंदरी : भाजपा नेता रागिनी सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
Sindri: भाजपा नेता रागिनी सिंह व समाज सेवी गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने सिंदरी गौशाला स्थित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर रागिनी सिंह के कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोए रखने वाले जननेता अटल बिहारी वाजपेयी की भरपाई नहीं की जा सकती. उन्हें भाजपा परिवार कभी नहीं भूल सकता. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है. गौरव वक्ष ने कहा कि अटल बिहारी नेता होने के साथ-साथ कवि भी थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. मौके पर अमर सिंह, विमल सिंह, गुड्डू सिंह, रितेश सिंह, सिंटू कुमार, बसंत सिंह, राहुल कुमार, नगेन्द्र सिंह, कन्हैया सिंह, क्षितिज पांडेय, गाजू महतो, राज बाउरी, संजय कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment