Search

सिंदरी: ‘अस्मित आकाश को न्याय दो’ नारे के साथ निकला कैंडल मार्च

Sindri : अस्मित आकाश को न्याय दिलाने के लिए विगत रविवार 27 मार्च की शाम को सिंदरी के नेहरू मैदान से रोड़ाबांध अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें सिंदरी, बलियापुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, समाजसेवी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए. अंबेडकर चौक के गोलंबर पर 1 मिनट का मौन भी रखा गया. विदित हो कि डिनोबिली स्कूल सिंदरी में विगत 23 मार्च को दसवीं कक्षा के छात्र अस्मित आकाश की मौत सहपाठियों के संग धक्का-मुक्की के बाद संदेहास्पद स्थिति में हो गई थी. इसके बाद से उनके घर में मातम छाया हुआ है. शुभचिंतकों सहित रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ है. जबकि लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रोष व्याप्त है.

  सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ पर मांगा जा रहा जवाब

अस्मित को न्याय मिल सके, इसके लिए स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. प्रशासन की जांच पर सवाल उठाया जा रहा है. सच्चाई सामने आने तक स्कूल को बंद रखे जाने की मांग की जा रही है. स्कूल प्रबंधन एवं प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ पर भी जवाब मांगा जा रहा है. स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की कार्रवाई के सवाल के पर रांगामाटी निवासी अस्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन ने लगातार को बताया कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक कैसे संतुष्ट हो सकते हैं. कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-seven-days-of-agitation-the-demands-of-parvatis-family-were-fulfilled/">धनबाद

: सात दिनों के आंदोलन के बाद पार्वती के परिजनों की मांगें हुई पूरी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp