सिंदरी : संजय हार्डकोक भट्ठा छापेमारी प्रकरण में मामला दर्ज
Sindri : बलियापुर के सिंदूरपुर स्थित संजय हार्डकोक भट्टे में विगत 19 फरवरी को बलियापुर अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार द्वारा किए गए चर्चित छापेमारी प्रकरण में गहन छानबीन के बाद, छठे दिन गुरुवार 24 फरवरी को अंचलाधिकारी की लिखित शिकायत पर अवैध कारोबार में संलिप्त होने के आरोप में बलियापुर थाने में, हरीश गर्ग, विनय मुखर्जी, रोहित रिटोरिया, विपिन चंद्रा सहित अन्य संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment