Sindri : कोयला तस्करों पर नकेल कसने और कोयले के अवैध धंधे पर विराम लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सहित क्षेत्रीय पुलिस रेस हो गई है. इसी कड़ी में गुरुवार 3 फरवरी को एक अलग अंदाज में सिटी एसपी आर रामकुमार ने साइकिल पर सवार होकर बलियापुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. सिटी एसपी ने बलियापुर थाना का औचक निरीक्षण भी किया. दूसरी ओर बलियापुर थानेदार श्वेता कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 2 फरवरी की देर शाम बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल में छापेमारी कर लगभग 7 टन कोयला जब्त किया. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-sindri-secretary-of-jamsan-warned-dharamjit-singh/">सिंदरी
: जमसं के सिंदरी सचिव ने धर्मजीत सिंह को दी चेतावनी [wpse_comments_template]
सिंदरी : साइकिल पर सवार सिटी एसपी आर रामकुमार पहुंचे बलियापुर

Leave a Comment