Search

सिंदरी : चार दिन बाद प्रदीप महतो का शव कोनारटांड़ बड़ा बांध से बरामद

Sindri : विगत 4 दिनों से लापता बलियापुर थाना क्षेत्र के बांधटांड़ निवासी प्रदीप महतो (उम्र 38 वर्ष) का शव स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में देवघर से आई एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार 7 फरवरी को कोनारटांड़ बड़ाबांध से खोज निकाला. बताते चलें कि विगत 4 फरवरी की देर शाम प्रदीप महतो गांव के ही दोस्त घोल्टु महतो के संग शराब पीने के बाद मछली पकड़ने भिखराजपुर पंचायत के कोनारटांड़ बड़ा बांध गया और डूब गया. इस बीच रविवार 6 फरवरी को दोस्त घोल्टु महतो की निशानदेही पर स्थानीय प्रशासन ने पुटकी, मूनीडीह के गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की. मगर कुछ पता नहीं चला. अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार के लिखित आवेदन पर जिला प्रशासन के सहयोग से देवघर की एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया और टीम ने तालाब से प्रदीप महतो के शव को ढूंढ निकाला और बलियापुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-central-water-commission-personnel-counted-their-achievements/">निरसा

: केंद्रीय जल आयोग कर्मियों ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp