Sindri : सिंदरी हर्ल में पहले कार्यरत 15 स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग को लेकर सोमवार 21 मार्च को बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले दर्जनों मजदूरों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. सभी ने गले में स्लोगन लिखी तख्तियां टांग रखी थी. विगत 21 जुलाई 2020 को हर्ल प्रबंधन सिंदरी एवं जिला प्रशासन संग वार्ता के बाद समझौता हुआ था कि उन्हें हर्ल में रोजगार मिलेगा. उसी समझौते को लागू कराने की मांग करते हुए मजदूरों ने प्रदर्शन किया. घटवार महासभा के बबलू महतो का कहना है कि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्रबंधन सहित जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. इसलिए अब 22 मार्च से उप मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय (केन्द्रीय) धनबाद में अनिश्चितकालीन धरना देने, 25 मार्च को उसी कार्यालय परिसर में पूरी तरह से नग्न प्रदर्शन करने एवं 28 मार्च को हर्ल के सभी गेट को पूरी तरह जाम कर आत्मदाह करने का निर्णय लिया गया है. 15 स्थानीय मजदूरों को सिंदरी हर्ल में नियोजन देने की मांग पर 21जुलाई 2020 को श्रम अधीक्षक, लेबर इंफोर्समेंट पदाधिकारी, हर्ल के जीएम, एफसीआईएल के जीएम संग वार्ता में सहमति बनने के डेढ़ साल बाद भी सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से स्थानीय मजदूरों में रोष व्याप्त है. जबकि बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-two-youths-accused-of-mobile-theft-arrested-in-shaktipunj-express/">निरसा
: शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के आरोपी दो युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]
सिंदरी : घटवार आदिवासी महासभा ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

Leave a Comment