Search

सिंदरी : अभ्यास के लिए नहीं मैदान, हौसलों को कैसे मिलेगी उड़ान

Sindri: राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट जगत में परचम लहराने वाली बलियापुर की विभिन्न गांव की महिला खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए सुविधाजनक मैदान नहीं मिल रहा है. बलियापुर के आमझर पंचायत भवन के पीछे खेतटांड़ के मैदान में अभ्यास के दौरान महिला खिलाड़ियों को आसपास के युवकों द्वारा परेशान किया जा रहा है.

       महिला क्रिकेटरों को किया जा रहा परेशान

महिला क्रिकेटरों के कोच श्री राम दुबे ने दूरभाष पर पत्रकारों को बुलाकर समस्या बताई कि मैदान में अभ्यास के लिए महिला खिलाड़ियों को मैदान में खेल रहे आसपास के युवक अभ्यास नहीं करने देते. तीन-चार दिनों से खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है. श्री दुबे ने कहा कि उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जाती है.

      मैदान के अभाव में हो रही है दिक्कत : रूमा, दुर्गा

राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी रूमा कुमारी महतो व दुर्गा कुमारी मुर्मू ने भी युवकों द्वारा परेशान करने सहित अन्य समस्याएं गिनाई. उन्होंने  सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि अभ्यास के लिए उचित मैदान की व्यवस्था कराई जाए.

     कोच ने भी की सुविधाओं की मांग

कोच श्री दुबे ने सरकार और जिला प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेते हुए इन खिलाड़ियों के लिए उचित मैदान सहित अन्य व्यवस्था की मांग की है, ताकि अच्छी तरह से अभ्यास कर ये खिलाड़ी इंडिया के लिए खेल सकें. सूचना पर बलियापुर थाना के एसआई अमित कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. यह भी पढ़ें : नाबालिग">https://lagatar.in/police-race-in-love-sex-and-cheating-case-of-minor-girl/">नाबालिग

लड़की के लव, सेक्स और धोखा मामले में पुलिस हुई रेस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp