Search

सिंदरी : अवैध कोयला और ट्रक जब्ती मामले में बलियापुर सीओ ने कराई एफआइआर

Sindri : बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने विगत शनिवार 19 फरवरी को निरीक्षण के दौरान अवैध कोयला जब्त करने के मामले में रविवार 20 फरवरी को बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.  सीओ ने प्रेमनगर में अवैध कोयला भंडारन मामले में अज्ञात के नाम पर जबकि आमटाल में अवैध कोयला भंडारण मामले में आमटाल नील कोठी निवासी गणेश रवानी, दिलीप कुंभकार एवं अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं सिंदूरपुर के हाडकोक भट्टा में कोयला सहित ट्रक जब्ती मामले में वाहन मालिक, चालक एवं संजय हार्डकोक भट्टा के प्रोपराइटर सहित इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीओ ने विगत शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान आमटाल से 19 टन, प्रेमनगर से 17 टन अवैध कोयला जब्त किया था. जबकि सिंदूरपुर के संजय हार्डकोक भट्टा से कोयला लदे ट्रक संख्या एमपी 09 एचजी 6714 एवं जेएच 17 जे 1906 को जब्त किया था. सीओ की इस कार्रवाई से अवैध कोयला तस्करी करने वाले सिंडिकेट में हड़कंप मचा हुआ है. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-action-will-be-taken-on-dispute-between-balliapur-co-and-station-in-charge-binod/">धनबाद

:  बलियापुर सीओ और थाना प्रभारी के बीच विवाद पर होगी कार्रवाई :  बिनोद पांडे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp