Sindri : गोशाला बाजार के शिव मंदिर रोड पर विगत शुक्रवार 18 मार्च की देर रात टिंकू यादव एवं उसके चचेरे भाई रोहित संदीप, उर्फ सिंकु यादव को गोली मारने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी नहीं लगा है. अब तक न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सका है. हालांकि गोशाला निवासी रितिक गोयल को गोशाला ओपी लाकर पूछताछ की जा रही है. गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो ने बताया कि इस मामले में अब तक लिखित शिकायत नहीं की गई है. दोनों घायलों से फर्द बयान लेने के लिए गोशाला पुलिस दुर्गापुर अस्पताल जा रही है. फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. टिंकू यादव एवं सिंकु यादव दुर्गापुर अस्पताल में इलाजरत हैं. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर विवाद में विगत 18 मार्च की रात गोशाला के रितिक गोयल संग बाइक पर सवार जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के समर्थक मनी नामक युवक ने पिस्टल निकालकर टिंकू यादव व उसके चचेरे भाई सिंकु यादव पर गोली चला दी. टिंकू यादव के सीने में दो गोली लगी, जबकि सिंकु यादव को एक गोली कमर में और एक गोली बाजू में लगी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को चासनाला सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो, सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सदल बल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से चार खोखा और एक कारतूस बरामद किया गया. कई जगहों पर छापेमारी भी की गई. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-on-the-instructions-of-the-high-court-the-girlfriend-got-married-with-the-lover/">निरसा
: उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रेमी संग हुई प्रेमिका की शादी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-on-the-instructions-of-the-high-court-the-girlfriend-got-married-with-the-lover/">
सिंदरी : 18 मार्च के गोलीकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

Leave a Comment