Search

सिंदरी : जनता मजदूर संघ ने हर्ल के एमडी का पुतला जलाया

sindri  : जनता मजदूर संघ सिंदरी, द्वारा शनिवार 29 जनवरी को सिंदरी के शहरपूरा स्थित भुजा मोड़ पर हर्ल के एमडी एवं हर्ल प्रबंधन सिंदरी का पुतला दहन किया गया. संघ के सिंदरी सचिव रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना ने कहा कि पुतला दहन के बाद संघ द्वारा पूरे सिंदरी में जन जागरण अभियान चला कर हर्ल प्रबंधन एवं इस में कार्यरत कंपनी एन ए सी पी एल और बैगिंग इंडिया की कार्यशैली की असलियत से लोगों को अवगत कराया जाएगा. मजदूरों पर अन्याय जनता मजदूर संघ एवं संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. जरूरत पड़ी तो संघ हर्ल का चक्काजाम कर देगा. ज्ञापन दर ज्ञापन:  हर्ल कम्पनी में कार्यरत एजेंसी एन ए सी पी एल द्वारा मजदूरों को काम से हटाए जाने एवं न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने सहित मजदूरों की अन्य समस्या के संबंध में संघ द्वारा हर्ल प्रबंधन को 30 दिसंबर 2021 को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का कदम नहीं उठाए जाने पर पुनः 17 जनवरी को संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. इसके बावजूद भी प्रबंधन द्वारा संबंधित मामले पर ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए संघ द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम किया गया. यह भी पढें :">https://lagatar.in/sindri-jmm-took-out-torch-procession-on-the-question-of-employment-of-75-percent-local-in-hurl/">

हर्ल में 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी के सवाल पर जेएमएम ने निकाला मशाल जुलूस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp