Sindri : झारखंड भाषा संघर्ष समिति, बलियापुर के बैनर तले प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर के मैदान में गुरुवार 3 फरवरी को बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जिलावार नियुक्ति में भोजपुरी एवं मगही भाषा को शामिल किये जाने के विरोध में चार फरवरी शुक्रवार को धनबाद के सराय ढेला शिव मंदिर से सभी मंत्रियों एवं विधायकों की शव यात्रा निकाली जाएगी और संगठन के दर्जनों लोग रणधीर वर्मा चौक पर मुंडन कराएंगे. बैठक में वक्ताओं ने भाषा, संस्कृति, और अपनी पहचान बचाने के लिये इस आंदोलन में जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने की अपील की है. बैठक में राजकुमार महतो, रोहित महतो, दिवाकर महतो, हीरालाल महतो, मनीष महतो, राजु महतो, स्वपन महतो, राजीव गोप, अजय महतो, विशाल महतो, रवि महतो, सुभाष महतो, विनय रजक, प्रदीप महतो, प्रेम महतो, विजय महतो, कुणाल महतो, दिनेश महतो,आकाश महतो, काजल महतो, बिट्टू महतो, रोहित महतो, आर्यन महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/paver-block-work-stopped-again-in-sindri/">सिंदरी
में फिर पेवर ब्लॉक का काम कराया बंद [wpse_comments_template]
सिंदरी: नेताओं की शव यात्रा निकालेगी झारखंड भाषा संघर्ष समिति

Leave a Comment