Search

सिंदरी : रुद्र महायज्ञ से पहले निकाली गई कलश यात्रा

Sindri : सिंदरी के रांगामाटी स्थित नवनिर्मित झारखंड धाम मंदिर में बुधवार 13 अप्रैल से विधि विधान पूर्वक से तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इससे पहले मंदिर प्रांगण से गाजे-बजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण स्थित जलाशय पहुंची. वहां विधि विधान के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा का नेतृत्व पंडित अशोक कुमार पांडा, रामचंद्र पांडेय, सूरज कुमार शास्त्री, रतुधाम शास्त्री और नवरंग पांडेय कर रहे थे. इसमें लगभग 5 सौ की संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विजय कुमार, राजेश कुमार, शेखर कुमार, राकेश कुमार, कृष्णा प्रसाद वर्मा, शिवाकांत दूबे, पूर्णेन्दु सिंह, श्यांबर यादव, अजय राउत, रेणु देवी, माया देवी, संध्या देवी, लक्खी देवी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pathshala-institution-enrolled-promising-children/">धनबाद

: पाठशाला संस्था ने होनहार बच्चों का कराया नामांकन  [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp