Search

सिंदरी : खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति बने : अमित महतो

Sindri : झारखंडियों की पहचान के लिए खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति बननी चाहिए. कोई भी अधिकार से वंचित ना रहे, इसके लिए माटी की लड़ाई में सभी लोग आगे आए हैं. बिनोद बाबू, एके राय ने झारखंड आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने का काम किया. इतिहास को गढ़ना है. विनोद बाबू के सपनों का झारखंड बनाना है. उक्त बातें भाषाई अतिक्रमण और स्थानीय नियोजन नीति के मुद्दे पर बलियापुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में मंगलवार 22 फरवरी को मुख्य वक्ता सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने कही. उन्होंने कहा कि जितने भी शीर्ष नेता कहे जाते हैं, सभी ने झारखंडियों को छलने का काम किया है. जितनी भी सरकार बनी, सभी ने हमें भय भूख और भ्रष्टाचार दिया है. जैसे ही सरकार बनती है, वे चुनावी एजेंडे भूल जाते हैं. भाजपा, आजसू, झामुमो भी वही काम कर रहे हैं. सभी स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. बाहरियों को लाने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंडी बच्चो के शिक्षा पर जोर नहीं दिया जा रहा है. इससे पूर्व उन्होंने बलियापुर स्थित स्व बिनोद बिहारी महतो के समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. मौके पर  रोहित महतो, टिंकू रजवार ,कुश महतो, स्वपन कुमार महतो, किशोर महतो, सचिन कुमार, रोहित, दीपक कुमार, विजय महतो, मनोज महतो, अजीत कुमार, अर्जुन महतो, कर्म कुमार, मोहित कुमार, रंजीत महतो, मंजू देवी, रॉकेट, राधा कुमारी, चंदना कुमारी, राजेश महतो, लालचंद महतो, प्रेम महतो,  मुकुल चंद्र रोहिदास,   सुदाम रजवार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-will-respect-all-the-regional-languages-of-the-state-banna-gupta/">धनबाद

: राज्य की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का करेंगे सम्मान:  बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp