Search

सिंदरी : रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया गया

Baliapur : बलियापुर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित रघुनाथ महतो स्मृति स्थल पर मंगलवार 5 अप्रैल को चुआड़ विद्रोह के महानायक एवं स्वतंत्रता सेनानी वीर रघुनाथ महतो का 244 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वक्ताओं और उपस्थित लोगों ने शहीद रघुनाथ महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर किरण कुमारी, सारियान काडुआर, स्वपन कुमार महतो, चौधरी चरण महतो, विश्वजीत महतो, त्रिलोचन महतो, हीरालाल संखवार, जगन्नाथ महतो, रवि महतो, हीरालाल महतो, रोहित महतो, जितेंद्र महतो, टिंकर कर्मकार, मुकेश महतो, जयचंद महतो, कुणाल महतो, राजू महतो, सिथुन महतो, लंबोदर महतो, आनंद महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp