Search

सिंदरी:  पेवर ब्लॉक में अनियमितता के खिलाफ मासस करेगी आंदोलन : बबलू महतो

Sindri : मासस नेता बबलू महतो ने सिंदरी के विभिन्न हिस्सों में पेवर ब्लॉक बिछाए जाने के काम में अनियमितता बरते जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली उनकी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करते हुए नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेगी. सिंदरी के सौंदर्यीकरण की दिशा में करोड़ों रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा सोना कंस्ट्रक्शन के माध्यम से सड़क किनारे यह कार्य कराया जा रहा है. परंतु काम में तय मानकों से विहीन प्रतिबंधित बालू सहित घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल की जा रही है. कई जगहों पर 1 महीने पूर्व बिछाए गए पेवर ब्लॉक भी उखड़ने लगे हैं. कुछ दिन पूर्व एक संगठन के लोगों ने विरोध करते हुए काम को बंद करा दिया था. परंतु अब उस संघ के लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं. विगत 16 जनवरी को लगातार द्वारा दिखाए जाने के बाद, कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त ने जांच के लिए किसी पदाधिकारी को भेजा था. परंतु वह पदाधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चले गए. और अब पेवर ब्लॉक बिछाने का वही ढर्रा अपनाया जा रहा है. गुरुवार 24 फरवरी को बार बार फोन किए जाने पर भी नगर आयुक्त ने फोन नहीं उठाया. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-case-registered-in-sanjay-hardcoke-kiln-raid-case/">सिंदरी

: संजय हार्डकोक भट्ठा छापेमारी प्रकरण में मामला दर्ज [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/sindri-case-registered-in-sanjay-hardcoke-kiln-raid-case/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp