सिंदरी : लापता प्रदीप महतो का तीसरे दिन भी नहीं चला पता
Sindri : शुक्रवार 4 फरवरी की देर शाम अपने दोस्त संग मदिरा पान कर कोनारटांड़ बड़ा तालाब मछली पकड़ने जाने के बाद से लापता बलियापुर के बांधटांड़ निवासी प्रदीप महतो का तीसरे दिन रविवार 6 फरवरी को भी कुछ पता नहीं चल पाया है. बलियापुर पुलिस एवं अंचल अधिकारी की मौजूदगी में प्रदीप महतो संग मछली पकड़ने गए उसके दोस्त घोल्टु महतो की निशानदेही पर रविवार 6 फरवरी को तालाब में मत्स्य विभाग टुंडी के लोगों एवं पुटकी, मूनीडीह के गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन की गई. इसके बावजूद कुछ पता नहीं चला. अंचल अधिकारी बलियापुर, रामप्रवेश कुमार ने बताया कि मंगाए गए गोताखोर की टीम ने काफी प्रयास किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. आगे स्टेट से एनडीआरएफ की टीम की मांग की जाएगी और खोजबीन की जाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment