Search

सिंदरी : मार्शलिंग यार्ड पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम

Sindri : कुछ माह पूर्व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा विधानसभा में मार्शलिंग रेलवे यार्ड में कोयला लोडिंग के दौरान आसपास के गांवों में फैलने वाले प्रदूषण का मुद्दा उठाया था. 10 जनवरी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची द्वारा मार्शलिंग यार्ड की वस्तु स्थिति का निरीक्षण करने को टीम भेजी गई. टीम में शामिल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद, के क्षेत्रीय अधिकारी अरुण कुमार चौधरी एवं कंसल्टिंग एक्सक्यूटिव आशुतोष आनंद ने निर्धारित प्रदूषण मानकों की जांच की. इस मौके पर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त सचिव के डी पांडेय, जमसं सिंदरी सचिव वेद प्रकाश ओझा व उनके समर्थक मौजूद थे. जांच के बाद अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि मार्शलिंग यार्ड से कोयले की लोडिंग के लिए संवेदक द्वारा एनओसी के लिए आवेदन पत्र दिया है. इस सिलसिले में प्रदूषण मानकों की जांच की जा रही है. रेलवे यार्ड में चहारदीवारी का निर्माण, वृक्षारोपण, स्थायी जल छिड़काव एवं पी एम टेन एनलाइजर मशीन लगाने संबंधी व्यवस्था की जांच की की गई है. बताया कि संवेदक से 4 लाख 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. पिछले दो महीने से यार्ड में कोयले की लदान का काम बंद है. बोर्ड एन ओ सी के लिए रास्ता निकालने का प्रयास कर रहा है. मासस नेता बबलू महतो ने कहा कि मार्शलिंग रेलवे यार्ड में लोडिंग का काम बंद होने से दैनिक मजदूरों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fight-with-card-holder-who-went-to-take-ration-in-kanko/">धनबाद

:  कांको में राशन लेने गए कार्डधारी के साथ मारपीट [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp