Search

सिंदरी : साइकिल पर कोयला ढोने वालों से की जा रही है वसूली

Sindri : सिंदरी थाना और गोशाला ओपी क्षेत्र से साइकिल पर कोयला लादकर गुजरने वाले लोगों से कुछ दलालों द्वारा प्रत्येक दिन अच्छी खासी वसूली करने का मामला सामने आया है. प्रत्येक साइकिल वालों से डेढ सौ रुपये वसूले जाने की बात कही जा रही है. पास ही सिंदरी थाना, गोशाला ओपी सहित डीएसपी कार्यालय होने के बाद भी ऐसी अवैध वसूली स्थानीय प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़े करती है. बताया जाता है कि टासरा, सुरूंगा, पहाड़ीगोड़ा आदि क्षेत्रों से चुराया गया कोयला को खरीद कर लोग साइकिल व स्कूटर से सड़ीसाकूड़ी एवं करगाली दामोदर घाट पहुंचते हैं और नाव पर लादकर कोयला बंगाल ले जाया जाता है. इसी बीच रास्ते में स्थानीय प्रशासन की सांठगांठ से सिंदरी बस्ती के समीप सड़क पर किसी पंडित नामक व्यक्ति द्वारा और बंद पड़े एनएसी दूध फॉर्म के नजदीक किसी विनय मंडल द्वारा वसूली की जाती है. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जांच की जाएगी. अगर अवैध वसूली की जा रही है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-qatari-river-giving-its-name-to-katras-which-is-facing-the-crisis-of-existence/">नबाद

: अस्तिस्व के संकट से जूझ रही कतरास को अपना नाम देनेवाली कतरी नदी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp