Search

सिंदरी : जमसं के सिंदरी सचिव ने धर्मजीत सिंह को दी चेतावनी

Sindri : रंगामाटी सांसद चौक स्थित जनता मजदूर संघ कार्यालय में बुधवार 2 फरवरी को प्रेस वार्ता में जनता मजदूर संघ के केंद्रीय समिति सदस्य सह सिंदरी सचिव रुपेश कुमार मुन्ना ने टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह को चेतावनी दी है कि वह अपनी हद में रहे और जमसं के केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ गौतम पर अनर्गल बयानबाजी से बाज आएं. कहा कि स्थानीय लोगों की राजनीति करने वाले धर्मजीत सिंह ने एसीसी सिंदरी में 112 प्रोसेस मजदूरों को धोखा देकर सेटलमेंट के नाम पर उनके वीआरएस के करोड़ों रुपयों की हेरा फेरी की थी. उन्होंने सीमेंट कारखाना प्रबंधन से सांठगांठ कर वीआरएस लेने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का अलग अलग मानक तय किया तथा मुआवजा दिलाया और करोड़ों रुपए की हेराफेरी की. यही कारण है कि इस वारदात के बाद एसीसी सीमेंट कारखाना के स्थानीय मजदूरों ने उन्हें दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया. कहा कि जनता मजदूर संघ ने मजदूर हितों से कभी समझौता नहीं किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp