Sindri : बीआईटी सिंदरी के तृतीय वर्ष के छात्रों का क्लब, पेंटिंग विंग की तीन दिवसीय कलाकृति प्रतियोगिता का समापन 15 मार्च को हुआ. हालांकि प्रतियोगिता में दूसरे वर्ष के छात्रों के आने के बाद यह आगे भी जारी रहेगी. फाइनल राउंड में विजेता की घोषणा होगी. प्रतियोगिता में विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नति विषय पर वॉल पेंटिंग करनी थी. इसमें छात्र-छा छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कलात्मक और इंजीनियरिंग स्किल का परिचय दिया. प्रतियोगिता के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के सभी उपाय किए गए थे. आयोजन को सफल बनाने में निदेशक डॉ. डीके सिंह, पेंटिंग के प्रभारी प्रो. आरके नायक व पेंटिंग विंग के अध्यक्ष सत्यम की अहम भूमिका रही. सत्यम ने बताया कि लॉकडाउन के बाद पेंटिंग विंग का यह पहला कार्यक्रम था. इसमे कफी संख्या में स्टूडेंट़स ने भाग लिया. यह भी पढें : बोकारो">https://lagatar.in/holi-is-not-celebrated-in-durgapur-village-of-bokaro/">बोकारो
के दुर्गापुर गांव में नहीं मनाई जाती होली [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/holi-is-not-celebrated-in-durgapur-village-of-bokaro/">
सिंदरी : बीआईटी में पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Leave a Comment